जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को बंद कर रही है

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/19 फरवरी 2024) :
वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा काला धन रूपांतरण योजना चुनावी बांड को असंवैधानिक मानते हुए निरस्त कर दिया गया है। उक्त निर्णय का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है जिससे घबराकर बदले की भावना से केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सत्ता के नशे में धुत होकर बिना किसी वैधानिक कारण के कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किया जा रहा है जो कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के ऊपर जबरदस्त हमला है। उक्त खातों में क्राउड फंडिंग, डोनेट फॉर देश के माध्यम से प्राप्त राशि शामिल है।

उक्त संबंध में जिला कांग्रेस महामंत्री पुष्पराज सिंह ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुऐ बताया कि कांग्रेस पार्टी वर्ष 2017 से चुनावी बांड योजना की घोषणा तिथि से इस अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की योजना का विरोध कर रही है। चुनावी बांड योजना का एकमात्र उद्देश्य वर्तमान भाजपा शासन को लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी। कुल 222  करोड़ रुपए के बांड खरीदे गए जिनमें से 95% हिस्सा भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुआ है।

पुष्पराज सिंह ने बताया कि उक्त चुनावी बांड योजना संविधान के अनुच्छेद 19(1) (ए) का खुला उल्लंघन करता है। योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा यह कहा गया कि काला धन पर रोक लगेगा जो की निराधार साबित हुआ है।

वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राजनीतिक दलों को प्राप्त सभी राशि वापस करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी दानदाताओ का नाम सार्वजनिक करने हेतु चुनाव आयोग को कहा गया है।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले चुनावी बांड योजना को रद्द करने की बौखलाहट में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कांग्रेस पार्टी खातों पर रोक लगाने की जो कार्यवाही आयकर विभाग के द्वारा कराई जा रही है उस पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, जिला पदाधिकारी वैभव तिवारी, सुनीता तिमोथी, संतोष कुमार, ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, सहाना बेगम, रितेश गुप्ता, पार्थ अग्रवाल, दीपक गुप्ता इत्यादि शामिल थे।