जिला अस्पताल सूरजपुर में जटिल ऑपरेशन कर बच्चेदानी की नली से 2 किग्रा वजन के बड़े साईज का ट्यूमर निकाला गया…,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल एवं डॉ. दिव्या गुप्ता ने सफल ऑपरेशन करके ट्यूमर बाहर निकाला…

सूरजपुर (CG MP TIMES/20 जुलाई 2024) :
जिला अस्पताल सूरजपुर में बच्चेदानी की नली से 2 किलोग्राम वजन के बड़े साईज के सीरस सिस्ट एडीनोमा का जटिल ऑपरेशन करके स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल एवं उनकी सहयोगी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या गुप्ता ने सफल ऑपरेशन करके बाहर निकाल दिया।

जिला अस्पताल सूरजपुर में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता पूर्वक सेवा प्रदान किया जा रहा है।

शनिवार 20 जुलाई को सूरजपुर जिला अस्पताल में बैकुंठपुर निवासी एक महिला को उसके परिजनों के द्वारा पेट में अत्यधिक दर्द एवं माहवारी में अनियमितता होने की शिकायत पर ओपीडी में दिखाया गया। पीड़ित महिला की सोनोग्राफी जांच कराई गई जिसमें महिला के अंडाशय में एक ट्यूमर बताया गया और एमआरआई जांच करने पर दाहिने अंडाशय में लगभग 2 किलोग्राम साईज का ट्यूमर दिखा, जो कि अपने जगह से तीन चार बार ऐंठन हो जाने के कारण ट्यूमर में खून सप्लाई कम होने से मरीज को अत्यंत गंभीर दर्द हो रहा था।

मरीज के गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन का निर्णय डॉक्टर द्वारा लिया गया। शनिवार को जिला अस्पताल सूरजपुर में डॉ. खेमज्योति जायसवाल एवं डॉ. दिव्या गुप्ता के द्वारा ऑपरेशन कर बच्चेदानी एवं ट्यूमर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया गया। इस प्रकार से ट्यूमर के बड़े साइज होने से मूत्राशय, आमाशय, आहार नली में दबाव के कारण अन्य अंगों को भी क्षति पहुंचती है। ऑपरेशन के बाद पीड़ित महिला को आराम है।