पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/26 जुलाई 2024) :
क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है। इस बीच दुआरी टोला के बच्चे पढ़ने के लिए उफनते नाला को पार कर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं नाला में ज्यादा पानी होने पर बच्चों को कंधे में बिठाकर उनके पालक नाला पार कराया करते हैं।

मरवाही ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मड़वाही में डोंगरी में बसा हुआ एक मोहल्ला दुआरी टोला है। दुआरी टोला और मड़वाही के बीच में हथगड़ी नाला पड़ता है। इस नाला में 12 महीने पानी का बहाव रहता है। यह नाला आगे जाकर ग्राम कुम्हारी में सोननदी में मिलता है। चूंकि यह पहाड़ी नाला है इसलिए इसमें बहाव तेज रहता है और बरसात के दिनों में नाले में जल स्तर बहुत बढ़ जाता है। इस कारण जब यह नाला उफान पर होता है तो इसको पार करना जान को जोखिम में डालने के बराबर होता है।

लेकिन स्कूली बच्चों की मजबूरी है कि, यदि इस नाले को पर नहीं करेंगे तो वह ग्राम मड़वाही स्थित स्कूल में पढ़ने नहीं पहुंच पाएंगे। दुआरी टोला से ग्राम मड़वाही में प्राइमरी, मिडिल एवं हाई स्कूल में लगभग 15 बच्चे पढ़ने जाते हैं। हथकड़ी नाला में दुआरी टोला में पुल बनाने की मांग काफी समय से चल रही है, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई।
इससे पहले मरवाही विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन कांग्रेस विधायक डॉ. केके ध्रुव ने भी पुल बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके आश्वासन कोरा साबित हुआ। वहीं अब वर्तमान विधायक प्रणव मरपच्ची भी ग्रामीणों की मांग पर पुल बनवाने के लिए आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन वह पुल कब तक बनेगा, यह भविष्य के गर्त में है।

ग्राम पंचायत मड़वाही की आदिवासी महिला सरपंच धनमतिया करसाल और पंच अनिल साहू ने बताया कि ग्राम वासियों के हित में उनके द्वारा पुल बनाने की मांग कई बार की गई है, लेकिन उनकी मांग पर अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि इस नाले में पुल बनने से मड़वाही से दुआरी टोला होकर ग्राम रटगा के लिए भी वह मार्ग जाता है, इसलिए इस नाले में बनने वाला पुल बहु उपयोगी होगा।
इस नाले में तेज बहाव में हो चुकी है एक व्यक्ति की मौत
हथगढ़ी नाला ग्राम लरकेनी से दुआरी टोला होते हुए सोन नदी में जाकर मिलता है। इसमें पानी के तेज बहाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो वर्ष पहले हुए तेज बारिश के बाद जब ग्राम लरकेनी में दुआरी नाला में बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा था तो एक व्यक्ति पुल को पार करने के दौरान तेज बहाव में नाले में बह गया था और उसकी मौत हो गई थी।