जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2024 में जिले के 1626 विद्यार्थी शामिल हुए, डीईओ जेके शास्त्री ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 जनवरी 2024) :
जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में दिनांक 20 जनवरी 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 6वीं का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें कुल 2077 विद्यार्थियों में से 1626 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री, सहायक जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) लखन लाल जाटवर एवं सहायक नोडल अधिकारी मुकेश कोरी द्वारा विकासखंड पेण्ड्रा के परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कोटमीकला का निरीक्षण किया गया, जिसमें 140 विद्यार्थियों में 124 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह मरवाही विकासखंड के परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही का निरीक्षण किया गया जिसमें 240 परीक्षार्थी में 204 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गई।