जम्मू कश्मीर में हिन्दू तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने आतंकवाद का पुतला फूंककर आतंकवादियों के विरूद्ध सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्यवाही करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/12 जून 2024) :
जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने दुर्गा चौक बस स्टैंड पेण्ड्रा में आतंकवाद के विरोध में बुधवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और आतंकवाद का पुतला फूंककर आतंकवादियों के विरूद्ध उनके घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्यवाही की मांग का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर माता वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी दर्शन को जाते समय 9 जून को इस्लामिक जेहादी पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घात लगाकर बस के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी करके बस चालक सहित 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है, जिसके कारण पूरे देश में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि पाकिस्तान पोषित इस्लामिक आतंकवादी तीर्थ यात्रियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। इन आतंकवादियों और उनकी विचारधारा को बढ़ाने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही सरकार को करना चाहिए, जिससे कि आतंकवाद का समूल नाश हो सके।

विरोध प्रदर्शन के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के द्वारा आतंकवादियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही एवं धार्मिक यात्राओं में सुरक्षा बढ़ाने हेतु राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम अमित बेक को सौंपा गया। आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने आतंकवादियों का पूरा सफाया होने तक उनके घर में घुसकर उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाने की मांग भी की गई। इस दौरान जिहादी पाकिस्तानी पोषित आतंकवाद का पुतला भी जलाया।
                   
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, सह मंत्री प्रकाश साहू, जिला संयोजक बजरंगदल सागर पटेल, सह संयोजक विनय पांडे, उपाध्यक्ष सरोज पवार, मातृशक्ति संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, सह संयोजिका मीनू पांडे, दुर्गावाहिनी संयोजिका वैशाली पांडे, सह संयोजिका आकांक्षा साहू, अमन गुप्ता, देवांश तिवारी, भूपेंद्र चौधरी, दीपक विश्वकर्मा, प्रहलाद साहू, घनश्याम साहू, प्रकाश, शैलेश, सचिन, संजय, राजा, आयुष, प्रहलाद, रूपेश, सुजीत, पायल, कशिश, शिवानी, करुणा, गोल्डी सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।