पेण्ड्रा (छ.ग. एम.पी. टाइम्स/23 दिसम्बर 2023) : जमीन के बंटवारे सम्बंधी विवाद के कारण भाई ने भाई की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
घटना मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा का है। डायल 112 को रायपुर से इवेंट प्राप्त हुआ कि घिसलू धनुहार को उसका भाई टंगिया से गले के पास संघातिक चोट पहुंचाया है जो सड़क में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंचा जहां घिसलू धनुहार की लाश पड़ी हुई थी। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद थाना प्रभारी मरवाही मौके पर तत्काल पहुंचे।
घटना की सूचना के बाद एसपी पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी बरतू धनुवार पिता जगलाल धनुहार से पूछताछ किया गया जो बताया कि इसका चाचा का लड़का बार बार गाली गलौच करता था कि जमीन का हिस्सा कम दिए हो। इसी से परेशान होकर मौका देखकर टंगिया से गले में वार कर हत्या कर दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्तकर आरोपी बरतू धनुहार पिता जगलाल धनुहार 65 साल निवासी धनुहार टोला कटरा को धारा 302 भादवि के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में टीआई केके शुक्ला, एएसआई नवीन मिश्रा, चंदन सिंह, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, डालू राम का विशेष योगदान रहा।