छात्र-छात्राओं में बहुमुखी कौशल, कलात्मक, रचनात्मक गतिविधियों के विकास के लिए समर कैम्प के सफल आयोजन की रूप रेखा निर्धारित की गई….,जिला स्तरीय बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/18 मई 2024)
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर चयनित 6 हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 20 मई से 10 जून तक प्रातः 7 बजे से 9ः30 बजे तक समर कैम्प का आयोजन किया जाना है। समर कैम्प के सफल आयोजन के लिए कलेक्ट्रेट के अरपा सभा में 17 मई शुक्रवार को आयोजित किए गए जिला स्तरीय बैठक में सभी नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारियों एवं चयनित शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

समर कैम्प में छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जाएगा। कला के क्षेत्र में रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन उपयोगी होगा। साथ ही छात्र-छात्राओं में परस्पर कलात्मक गतिविधियों का आदान-प्रदान भी होगा।

बैठक में समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत समर कैम्प के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के चिन्हित 6 स्कूलों – मिश्रीदेवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में समर कैम्प का आयोजन होना है।

बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला डॉ. संजीव शुक्ला एवं मरवाही दिलीप पटेल ने भी समर कैम्प को सफल बनाने आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिए। सेजेस भर्रीडांड़ की शिक्षिका शालू शर्मा एवं सेजेस मरवाही की प्रधान पाठक विभा कुमारी ने विगत वर्ष के समर कैम्प के अनुभवों को साझा किया। बैठक में जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, जिला नोडल अधिकारी (एन.आई.एल.पी.) मुकेश कोरी, प्राचार्य जी.डी. गुप्ता, एल.पी. डाहिरे, अशोक पवार, ओ.पी. सूर्यवंशी, राम कुमार कुर्रे एवं उपरोक्त 6 स्कूलों में समर कैंप को सफल बनाने के लिए चयनित शिक्षक उपस्थित थे।