
अप्रैल माह के फर्जी हाजिरी भरने और उसकी राशि के बंदरबांट का ऑडियो वीडियो हो चुका है वायरल…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 अक्टूबर 2024) :
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 4 अक्टूबर को छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई अव्यव्यवस्था सामने आए थे। निरीक्षण के दौरान मरवाही विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बालक और बालिका छात्रावासों में बड़ी संख्या में बच्चे अनुपस्थित पाए गए थे। हद तो तब हो गई जब कलेक्टर के निरीक्षण में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास सिवनी में तो बच्चे अधीक्षक सब गायब थे। इतनी बड़ी लापरवाही और खाने का बिल पूरे हाजिरी के साथ निरंतर आहरित करना, छात्रावासों में बहुत बड़े पैमाने पर फर्जी हाजिरी घोटाले की ओर इशारा करते हैं, जिस फर्जीवाड़े में छात्रावासों के नियंत्रकों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता। यदि छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए तो अधिकतर छात्रावासों में अनुपस्थित बच्चों के फर्जी हाजिरी भरने का गोरख धंधा सामने आएगा। इस सम्बन्ध में अप्रैल माह के फर्जी हाजिरी भरने और उसकी राशि के बंदरबांट का ऑडियो वीडियो भी वायरल हो चुका है।
कलेक्टर ने मरवाही ब्लाक के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक और बालिका छात्रावास मरवाही, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक और कन्या छात्रावास सिवनी, कमला नेहरू प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास निमधा और प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास निमधा का निरीक्षण किया था।
4 अक्टूबर को निरीक्षण के दौरान बच्चों को अनुपस्थित देखकर कलेक्टर ने जब अधीक्षकों से बच्चों की अनुपस्थिति का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया था कि दशहरा अवकाश में बच्चे घर चले गए हैं, जबकि दशहरा अवकाश 7 अक्टूबर से शुरू होना था। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है और 6 अधीक्षकों को बच्चों की अनुपस्थिति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसका उत्तर उन्हें 3 दिनों के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर देना है।
नोटिस प्राप्त करने वाले अधीक्षकों में शामिल हैं :-
1. गायत्री कथ्य – अधीक्षक, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मरवाही: 50 में से 34 छात्राएं उपस्थित।

2. भगवान सिंह पैकरा – अधीक्षक, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मरवाही: 50 में से 26 छात्र उपस्थित।

3. राकेश प्रजापति – अधीक्षक, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास सिवनी: 20 में से कोई छात्र उपस्थित नहीं, अधीक्षक भी गायब।

4. श्रद्धा भोई – अधीक्षक, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सिवनी: 50 में से 25 छात्राएं उपस्थित।

5. सुनीता मरावी – अधीक्षक, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास निमधा: 20 में से 6 छात्राएं उपस्थित।

6. राजेश तिवारी – अधीक्षक, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास निमधा: 20 में से 8 छात्र उपस्थित।
