छात्राओं के शिविर में मुख्य अतिथि एडीजे किरण थवाईत ने कहा कि छात्राएं अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई पर ध्यान दें, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/14 जनवरी 2024) :
सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के द्वारा पेण्ड्रा में आयोजित छात्राओं के दो दिवसीय आवासीय शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पेण्ड्रारोड की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय न्यायाधीश किरण थवाईत द्वारा बालिकाओं को पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न एक्ट तथा विभिन्न घटनाओं से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने अपना लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

जीपीएम जिले की एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि साइबर अपराध सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक आदि से बचाव के उपाय बताए तथा बालिकाओं से साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के संबंध में उन्हें जागरुक करते हुए मार्गदर्शन दिया।

सीएमएचओ डॉ ए नागेश्वर राव सीएमएचओ एवं डॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने अनेक बीमारियों सिकल सेल, कैंसर, टीबी तथा महिलाओं से संबंधित बीमारियों उनसे बचाव कैसे करें स्वास्थ्य को ठीक बनाए रखने और साफ सफाई, हरी सब्जियां के सेवन के फायदे तथा फास्ट फूड के नुकसान से अवगत कराया गया।

सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज जैन ने बालिका शिक्षा पर अपने विचार रखे वहीं जिला सचिव प्रकाश नामदेव ने सरस्वती शिशु मंदिर छत्तीसगढ़ प्रांत एवं जीपीएम जिले में चल रहे विद्यालयों की संख्यात्मक जानकारी के साथ बालिका शिविर के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष दिव्या चंदेल द्वारा छात्राओं को विविध प्रकार की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।

बता दें कि सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के द्वारा संचालित ग्रामीण विद्यालयों के साथ नगरीय विद्यालय के छात्राओं बहनों का दो दिवसीय आवासीय बालिका शिविर सरस्वती शिशु मंदिर पेण्ड्रा में आयोजित किया गया जिसमें 70 छात्राओं एवं 12 संरक्षक आचार्यों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन नीरज जैन ने किया। कार्यक्रम में प्रकाश नामदेव, सुरेश साहू, प्राचार्य त्रिवेदी, व्यवस्थापक पवन त्रिपाठी एवं पूरे स्टाफ के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।