रायपुर (छग एमपी टाइम्स/04 जनवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने 4 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि, छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधान सभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा जो कि 1 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए वार्षिक बजट में किसानों को धान खरीदी का 3100 रूपये क्विंटल भुगतान करने का प्रावधान विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा लाया जा सकता है, क्योंकि 3100 रूपये का भुगतान किसानों को नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए छत्तीसगढ़ के धान उत्पादक किसानों को साधकर रखने के लिए विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के अनुसार धान खरीदी के समर्थन मूल्य 2183 रूपये और घोषित किए गए मूल्य 3100 रूपये के बीच की अन्तर 917 रूपये प्रति क्विंटल का भुगतान किसानों को करने के लिए लगने वाली राशि के लिए वार्षिक बजट में प्रावधान लाने की पूरी संभावना है।