रायपुर (छग एमपी टाइम्स/28 फरवरी 2024) :
अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा का कार्यक्रम (नोटिफिकेशन) लोक सभा चुनाव हेतु आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले जारी करने की मांग छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को ज्ञापन सौंपकर किया है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने 28 फरवरी बुधवार को संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा आयोजित करने की अनुमति प्रदान की है। उस अनुमति के तहत लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले परीक्षा कार्यक्रम (नोटिफिकेशन) जारी किया जाना प्रदेश के लिपिकों के हित में परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, उप प्रांताध्यक्ष भोलाराम खीर, देवाशीष दास, अजय देशमुख, आशीष सिंह ठाकुर, राजकुमार सोंधिया, रफीक मोहम्मद, अजय खांडेकर, धर्मेंद्र, अंकित राठिया इत्यादि उपस्थित थे।