छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल के साथ संघ के पदाधिकारियों ने जीपीएम जिले के नव पदस्थ सीएमएचओ का स्वागत किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 अगस्त 2024) :    
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल के साथ संघ के पदाधिकारियों ने जीपीएम जिले के नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा से सौजन्य मुलाकात कर उनका जिले में स्वागत किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त कर्मचारियों से अपने अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने को कहा एवं जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनके हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।