छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला जीपीएम के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने किया

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/14 जनवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का नववर्ष मिलन कार्यक्रम वन विभाग के विश्राम गृह मरवाही में रखा गया, जिसमें मरवाही  विधायक प्रणव मरपच्ची के द्वारा वर्ष 2024 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को केन्द्र के सामान वेतनमान एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन दिए जाने हेतु प्रस्ताव रखा। जिस पर विधायक द्वारा आश्वश्त किया गया कि इस प्रस्ताव को विधान सभा में रखा जावेगा एवं जिले में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों के हित के लिए वे हमेशा आगे रहेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह, राकेश सिंह, मुकेश सिंह, कमलेश यादव, जनपद सदस्य आयुष मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, महामंत्री आरडी दीवान, मनेन्द्रगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार सहित जिले के पदाधिकारी परमजीत पैकरा, सूरज चौहान, युसूफ खान, इकबाल अंसारी, विकास राठौर, रविन्द्र मिश्रा, सीताराम ओट्टी, हिमांशु नंदिनी, लीला दुबे, गौरेला ब्लाक अध्यक्ष सुष्मिता दीन, पेण्ड्रा ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, मरवाही ब्लाक अध्यक्ष बुलंद गुप्ता सहित संघ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता आशीष केशरवानी द्वारा किया गया।