छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक में सिद्धार्थ गुप्ता को पेण्ड्रा अध्यक्ष नियुक्त किया गया, विभिन्न विभागों के जिला संयोजकों की भी नियुक्ति की गई, कर्मचारी संघ की बैठक में शासन से महंगाई भत्ता की मांग की गई

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/24 जनवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की बैठक ज्योतिपुर गौरेला स्थित कर्मचारी भवन में आयोजित की गई। बैठक में सिद्धार्थ गुप्ता को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का पेण्ड्रा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। केपी बाजपेयी को राजस्व विभाग का जिला संयोजक, विजेन्द्र बलभद्रे को अभियंता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक, जनार्दन मंडल को पटवारी संघ का जिला संयोजक, पीयूष गुप्ता को शिक्षा समिति का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

बैठक में वर्ष 2024 में अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाने एवं वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित कराने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ शासन से 4% महंगाई भत्ता शीघ्र घोषित करने की मांग की गई। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मरवाही, पेण्ड्रा, गौरेला के कर्मचारियों का एनपीएस एवं ओपीएस की राशि शिक्षकों के खाते में जमा कराई जावे। प्रकरण के निराकरण कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जिला जीपीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन को पत्र लिख जिले के कर्मचारियों को विभागीय बीएड, एमएड कराने हेतु डाइट पेण्ड्रा में पद स्वीकृत कराने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर जिला संरक्षक कमाल खान, जिलाध्यक्ष सचिन तिवारी, केबी बाजपेयी, नागेंद्रमणि त्रिपाठी, प्रीतम कोशले सचिव, दीपक तिवारी अध्यक्ष गौरेला, आईपी चंद्रा अध्यक्ष मरवाही, विनोद कुमार राय, सिद्धार्थ गुप्ता, पीयूष गुप्ता, केएल गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।