छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने 4% लंबित महंगाई भत्ता एवं 4 स्तरीय वेतनमान सहित 10 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया…..

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 जुलाई 2024) :
प्रांतीय निकाय के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा- गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही के द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम का 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नम्रता आनंद डोंगरे, अपर कलेक्टर को सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष सचिन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र के कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 46% ही दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारी निराश है। 4% महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की गई है। इसके साथ ही 240 दिनों की स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश, पिंगुवा समिति की अनुशंसा पर वेतन विसंगति दूर किया जावे, प्रदेश के सभी संवर्गो के कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया हेतु पुनः निर्देश दिया जावे, सभी कर्मचारियों को 4 स्तरीय वेतनमान दिया जावे, परामर्श दात्री समिति की बैठक समय-समय पर कराई जावे, मध्य प्रदेश की तरह सभी कर्मचारी संघ को स्थाई मान्यता जारी किया जावे। 2013 में आईटीआई में कार्यरत लगभग 30 नियमित प्रशिक्षण अधिकारियों की परीक्षा अवधि समाप्त कर उन्हें पदोन्नति दिया जावे। शासकीय आवासों में गलत तरीके से आबंटन को निरस्त कर नियमित कर्मचारियों को शासकीय आवास आबंटित किया जावे। लिपिकों के दक्षता परीक्षा 6 माह में आयोजित किये जाने का आदेश जारी किया जावे।

इस अवसर पर जिला संरक्षक कमाल खान, जिलाध्यक्ष सचिन तिवारी, राजेश महंत जिलाध्यक्ष आईटीआई संघ, प्रीतम कोसले सचिव, मुकेश निषाद जिलाध्यक्ष स्वास्थ, दीपक तिवारी उपाध्यक्ष, तुलसीदास महिलांगे अध्यक्ष गौरेला, सिद्धार्थ गुप्ता अध्यक्ष पेण्ड्रा, आईपी चंद्रा अध्यक्ष मरवाही, भुनेश्वर साहू सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।