छत्तीसगढ़ के किसानों की बल्ले-बल्ले, सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर दी जानकारी, किसानों को जल्द होगा 3100 रूपये की दर से धान का भुगतान, अंतर राशि एकमुश्त देने की जानकारी दी सीएम ने, किसानों को होगा प्रति एकड़ 25500 रूपये का अतिरिक्त लाभ

रायपुर (छग एमपी टाइम्स/09 जनवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ में किसानों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर स्वयं जानकारी पोस्ट की है कि, किसानों को जल्द होगा 3100 रूपये की दर से धान का भुगतान जल्द किया जाएगा। उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में धान खरीदी का समर्थन मूल्य पर भुगतान किया जा रहा है लेकिन अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान जल्द किया जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए वायदे के अनुसार किसानों को समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का भुगतान किए जाने पर एक एकड़ में किसानों को 25500 रूपये का अतिरिक्त लाभ होगा। पिछली सरकार ने 2640 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से किसानों को धान का भुगतान किया था। उस समय 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जाती थी जिसकी कुल राशि 39600 रूपये होती थी, जबकि भाजपा ने 3100 रूपये प्रति क्विंटल देने का वायदा किया है और 21 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी की जा रही है, जिसकी कुल राशि 65100 रूपये होगी। इस तरह से एक एकड़ में किसानों को 25500 रूपये का अतिरिक्त लाभ होगा। यही कारण रहा कि विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में किसानों ने भाजपा को वोट दिया जिससे राज्य में भाजपा की सरकार बनी। अब राज्य के किसानों को भाजपा द्वारा किए वायदे को पूरा करने का का जानकारी मंगलवार को सीएम विष्णु देव साय ने स्वयं दिया है। इस खबर से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में अभी किसानों को समर्थन मूल्य के आधार पर मोटे धान का प्रति क्विंटल 2183 रूपये और पतले धान का 2203 रूपये का भुगतान किया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा 3100 रूपये में धान खरीदी का वादा पूरा करने पर किसानों को बोनस के रुप में मोटे धान का अन्तर राशि 917 रूपये और पतले धान का अन्तर राशि 897 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और छत्तीसगढ़ के बाजार में भी रौनक देखने को मिलेगी।