पेण्ड्रा/बिलासपुर/रायपुर (छग एमपी टाइम्स/28 दिसम्बर 2023) : स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने के लिए दूसरे राज्य या शहर जाने वाले टीम के खिलाड़ियों के आने जाने की सुविधा के लिए अब 20 दिन पहले ही ट्रेन में रिजर्वेशन कराया जाएगा जिससे कि खिलाड़ी कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकें। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने निर्देश जारी करने के साथ ही फंड भी जारी कर दिया गया है और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से भी इस मामले में पहल की जा रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय खेल में भाग लेने दिल्ली गईं छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ियों का रिजर्वेशन टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण इन महिला खिलाड़ियों को कड़ाके की ठंड में ट्रेन के टॉयलेट के पास गंदगी में बैठकर दिल्ली से पेण्ड्रारोड तक का 17 घंटे का सफर तय करना पड़ा था। यदि महिला खिलाड़ियों के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन मिलता तो उन्हें ये परेशानी नहीं उठानी पड़ती।
इस मामले को डीपीआई सुनील कुमार जैन ने गंभीरता से लिया और आदेश जारी कर सभी डीईओ एवं खेल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य से बाहर जाने वाली टीम के खिलाड़ियों के टिकट आयोजन से 20 दिन पहले रिजर्वेशन करा लिए जाएं। इसके लिए उन्होंने स्थानीय मद का इस्तेमाल करने के लिए भी निर्देश दिया है।
डीपीआई ने खिलाड़ियों को सफर में हुए परेशानी से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को भी अवगत कराया है। लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के सहायक संचालक अनिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में हिस्सा लेने गई टीम को दिल्ली जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसे देखते हुए संचालक सुनील जैन ने एसजीएफआई के अध्यक्ष दीपक कुमार से बात की और उन्हें बताया कि खिलाड़ियों के जाने से पहले जोन की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, इस वजह से खिलाड़ियों को बर्थ नहीं मिल पाया। इस पर एसजीएफआई अध्यक्ष ने रेलवे से समन्वय बनाने की बात कही है, ताकि खिलाड़ियों को बर्थ मिल सके। इसके अलावा आगामी 67वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए संचालनालय से राशि भी जारी कर दी गई है।