
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/28 मार्च 2024) :
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 28 मार्च गुरुवार से शुरू हुए 4 दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 17 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने मतदान दल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव कराने प्रशिक्षण में बारीकियों को समझने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि नई व्यवस्था के तहत संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल लोकसभा चुनाव कराएंगे।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का गौरेला पेण्ड्रा मरवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने जायजा लिया। मतदान प्रक्रिया के संबंध में 28 मार्च गुरुवार को पहले दिन पहले चरण में सेजेस पेण्ड्रा, सेमरा एवं मरवाही में 686 अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर ने पेण्ड्रा एवं सेमरा में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण दिए जा रहे प्रत्येक कमरे में जाकर प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के प्रदर्शन के साथ ही प्रस्तुतीकरण के जरिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि आप सभी के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है कि आप लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनते हैं। आप लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना है, इसके लिए बेहतर चुनाव संचालन के लिए सही ढंग से प्रशिक्षण लेना जरूरी है। उन्होंने मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने पर उसे बदलने की प्रक्रिया सहित संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को ध्यान से सुनने और समझने कहा। साथ ही किसी भी तरह की शंका होने पर मस्टर ट्रेनर्स से उसका समाधान कर लेने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि इस चुनाव में नई व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं। इसके तहत संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दलों द्वारा मतदान संपादित कराना हैै। इस व्यवस्था के तहत सेक्टर अधिकारी भी महिला अधिकारी ही होंगे। उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 17 अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन्हें नोटिस जारी किया गया उनमें प्रशिक्षण केन्द्र सेमरा गौरेला में 12, पेण्ड्रा में 4 और मरवाही में 1 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला नोडल डॉ ललित शुक्ला, बीईओ गौरेला डॉ. संजीव शुक्ला, बीईओ पेण्ड्रा आरएन चंद्रा, बीईओ मरवाही दिलीप पटेल, प्राचार्य सेजेस गौरेला नरेन्द्र कुमार तिवारी, प्राचार्य सेजेस पेण्ड्रा व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स वीके वर्मा एवं अंबुज मिश्रा भी शामिल थे।
बता दें कि दिनांक 28, 30, 31 मार्च व 1 अप्रैल को लोकसभा चुनाव ड्यूटी करने वाले जिले के 2800 अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण होना है। जिन अधिकारियों कर्मचारियों का नाम प्रशिक्षण लेने वालों की सूची में है, उन्हें अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण लेना है अन्यथा उनके विरूद्ध प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।