पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/14 मई 2024)
जीपीएम जिले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों हेतु समर कैम्प का आयोजन जिला स्तर पर विद्यालयों को चयनित किया गया है।

विकासखण्ड गौरेला में मिश्रीदेवी शा.क.उ.मा.वि. गौरला एवं शा.उ.मा.वि. लालपुर, विकासखण्ड पेण्ड्रा में शा.बहु.उ.मा.वि. पेण्ड्रा एवं शा.बा.उ.मा.वि. नवागावं तथा विकासखण्ड मरवाही में शा.क.उ.मा.वि. मरवाही एवं शा.उ.मा.वि. सिवनी में दिनांक 20/05/2024 से 10/06/2024 तक प्रातः 07ः00 बजे से 09ः30 बजे के मध्य आयोजित होगा।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जायेगा। कला क्षेत्र में रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन उपयोगी होगा। छात्र-छात्राओं में परस्पर कलात्मक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी एवं पालको द्वारा भी पृथक-पृथक फार्म भरकर कर समर कैम्प में सम्मिलित हो सकतेे है। समर कैम्प में निजी विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य स्वयंसेवी भी प्रशिक्षण दे सकते हैं, जिन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा। इस हेतु भी फार्म तैयार किए गए जिन्हे भरकर कर वह समर कैम्प में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं को उनक भविष्य के लिए नई चीजें सीखा सकते है। शिक्षा विभाग द्वारा समर कैम्प में सम्मिलित होने तथा फार्म जमा करने एवं अन्य जानकारी हेतु समर कैम्प केन्द्र अनुसार नम्बर जारी किया गया है।
मिश्रीदेवी शा.क.उ.मा.वि. गौरला ः-
शत्रुघ्न साय टोण्डे, मो.न.-8720021523
निर्मल पाण्डेय, मो.न.-9425537829
शा.उ.मा.वि. लालपुर ः-
आर.के. कश्यप, मो.नं.-9993869905
संजीव कु. शर्मा, मो.नं.-9981251237
शा.बहु.उ.मा.वि. पेण्ड्रा ः-
सुरेश साहू, मो.नं.-7974894853
गुरूदयाल श्याम, मो.नं.-9669546413
शा.बा.उ.मा.वि. नवागावं ः-
अनुजय वैश्य, मो.नं.-8602700960
अखिलेख डोहरे, मो.नं.-8461972472
शा.क.उ.मा.वि. मरवाही ः-
लालजी ओण्टेन, मो.नं.-9406089342
सत्यम ध्रुव, मो.नं.-7879882676
शा.उ.मा.वि. सिवनी ः-
केवन सिंह मार्को, मो.नं.-9926985976
तोमर सिंह पोर्ते, मो.नं.-9981172716