ग्राम ललाती में संकुल स्तरीय बाल मेला आयोजित किया गया

पेण्ड्रा (छ.ग. एम.पी. टाइम्स/21 दिसम्बर 2023) : संकुल केंद्र ललाती, विकास खंड गौरेला, जिला जीपीएम में 20 दिसंबर दिन बुधवार को संकुल स्तरीय बाल मेला आयोजित किया गया। इसमें संकुल ललाती के समस्त शिक्षक, एसएमसी सदस्य, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी एवं स्कूल के बच्चों के पालक गण और ग्रामवासी शामिल हुए।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसी राजकुमार पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच चंद्रभान ओट्टी, शरद कुमार तिवारी, राम सागर खूंटे, निरुपमा नामदेव, आरपी गुप्ता, आरके सिंह, आरके तिवारी, केएस श्याम, अनुपमा गुप्ता, माया मार्को, राम चंद्र राठौर, पंकज कुमार कौशिक, रत्नेश सोनी, नीता राय, लीना क्लारिस जोसेफ, प्रीति गुप्ता, विजयश्री पैकरा, मिलास पैकरा, सुलेखा पैकरा, प्रतिमा पटेल, मनीषा राठौर, मनहरण सिंह पोर्ते, आत्माराम चौधरी, राम दयाल श्याम, डॉली धुर्वे, अमर सिंह भानू और तामेश्वर सिंह तंवर की उपस्थिति एवं सहयोग से आयोजन संपन्न हुआ।