
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/29 फरवरी 2024) :
जीपीएम जिले के ग्राम मझगंवा में फोर्स एकेडमी अत्याधुनिक सुविधाओं सहित निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत हो चुका है एवं सर्व सुविधा युक्त डीजिटल कोचिंग सेंटर भवन भी बनकर तैयार हो चुका है। एकेडमी में शिक्षा सुविधा विहीन क्षेत्र के बच्चों को एकेडमी के माध्यम से फिजीकल एक्टीविटी एवं बौद्धिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।

एकेडमी के उद्घाटन समारोह में अपने गृह ग्राम पहुंचे फोर्स एकेडमी के संस्थापक बलरामपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह नें अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना के पश्चात एकेडमी भवन का उद्घाटन किया और कोर्स एकेडमी से जुड़कर प्रशिक्षण का लाभ लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उक्त एकेडमी के संचालन हेतु स्थानीय लोगो के द्वारा अपनी निजी भूमि उपलब्ध कराया गया है उनका सम्मान भी डॉ लाल उमेद सिंह सर द्वारा किया गया। जिले का यह पहला फोर्स एकेडमी सेंटर है जहां छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के बच्चे निशुल्क कोचिंग का लाभ ले रहे हैं जिससे भविष्य में उन्हें शैक्षिक समन्वयक प्रशिक्षण जैसी प्रेरणा व मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
गांव में फोर्स एकेडमी सेंटर खुलने से खेल एवं फिजिकल एक्टिविटी करने वाले बच्चे काफी उत्साहित हैं और बढ़ चढ़कर कोचिंग का लाभ ले रहे हैं। वर्तमान में लगभग एकेडमी में 250 बच्चों को प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को प्रतियोगिता संबंधी पुस्तकें, स्पोट्र्स किट भी एकेडमी के माध्यम से प्रदान किया गया है।
उक्त अवसर पर पहलवान सिंह मरावी पूर्व विधायक, राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, डीएफओ शशि कुमार, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डिप्टी कलेक्टर नितीश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मीरा अग्रवाल, एसडीओपी श्याम कुमार सिदार, डा. हेमंत सिंह तंवर, बलराम गुप्ता सहित डा. लाल उमेद सिंह के परिवार जन, स्थानीय जनप्रतिनिधीगण एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।