पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/03 जनवरी 2024) :
जीपीएम जिले के ग्राम कोरजा, ब्लॉक गौरेला की बेटी प्राची राठौर ने उड़ीसा के राउरकेला में आयोजित हुए ताइक्वांडो के नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। प्राची अब नेपाल में होने वाले इंटरनेशनल गेम्स में भाग लेगी।
प्राची राठौर ग्राम कोरजा निवासी रामाधार राठौर (रामू) व रामलली राठौर की पुत्री है। ताइक्वांडो नेशनल गेम्स में प्राची ने न केवल अपने गांव जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन की है। उड़ीसा के राउरकेला में जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल और कर्नाटक के खिलाड़ियों को पटकनी देकर प्राची ने गोल्ड मेडल जीता है।
प्राची नेशनल गेम्स में अपने गांव-जिले-प्रदेश का नाम रोशन करने के बाद इंटरनेशनल गेम्स में अपने गांव-जिले-प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती है। प्राची देश के लिए इंटरनेशनल गेम्स में खेलने 6 जनवरी को नेपाल जाने वाली है। ग्राम कोरजा के उप सरपंच अभय कुमार वर्मा सहित ग्राम वासियों एवं जिला वासियों ने प्राची को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।