गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने दूरस्थ वनांचल बस्ती बगरा क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया…,कीचड़ वाले रास्ते से होकर पहुंचे स्कूल…,बारिश में सावधानी बरतने दिए आवश्यक निर्देश…,जर्जर भवनों में स्कूल लगाने की सख्त मनाही…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/29 जुलाई 2024) :
बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने ब्लाक के दूरस्थ वनांचल गांवों के जर्जर स्कूल भवनों का निरीक्षण किया और स्कूल स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बारिश के मौसम में कुछ स्कूल ऐसे जगह पर हैं कि कच्ची सड़क पर कीचड़ के कारण लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं बारिश में बगैर पुल के नदी नालों को पारकर आने वाले बच्चों के स्कूल आने जाने के संबंध में सावधानी बरतने से संबंधित आवश्यक निर्देश भी बीईओ ने दिया।

सोमवार को गौरेला ब्लाक के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने दूरस्थ बस्ती बगरा वनांचल क्षेत्र के गांव के प्राइमरी स्कूल ढोढ़गीपारा कोटमीखुर्द, मिडिल स्कूल मुड़ाटिकरा एवं कोटमीखुर्द, प्राइमरी स्कूल पीपरबहरा, प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल बस्ती, मिडिल स्कूल बगरा, प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल आमगांव, प्राइमरी स्कूल मुसटामाड़ा आमगांव, प्राइमरी स्कूल खुटहनटोला टीकरखुर्द, प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल टीकरखुर्द स्कूलों का निरीक्षण किया। इनमें से प्राइमरी स्कूल ढोढ़गीपारा कोटमीखुर्द एवं मिडिल स्कूल कोटमीखुर्द के स्कूल भवन जर्जर होने के कारण उन भवनों में स्कूल लगाने से मना किया और आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश समस्त स्कूल स्टाफ को दिया।

निरीक्षण के दौरान बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला एक स्कूल के प्रार्थना में भी शामिल हुए। इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ ही मीनू चार्ट के अनुसार मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। शिक्षा सप्ताह में शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार गतिविधियों की जानकारी भी ली गई।