गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में जीपीएम जिले से 7 एथलीट शामिल होंगे, 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद के गुजरात यूनिवर्सिटी खेल मैदान में सम्पन्न होगी प्रतियोगिता

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/08 फरवरी 2024) :
गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स जूनियर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जीपीएम जिले से 7 एथलीट हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद के गुजरात यूनिवर्सिटी खेल मैदान पर सम्पन्न होगी।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जीपीएम जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 व 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी हिस्सेदारी करेंगे। यह भारत की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें पूरे भारत देश के जिलों की टीम शामिल होती है। 20 दिसंबर को चयन ट्रायल के आधार पर खिलाड़ी जूनियर एथलेटिक्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें देवलाल-जेवलिन थ्रो, युवराज सिंह आर्मो-600मीटर, भिलेश कुमार टेकाम-60 मीटर, भूपेश मरकाम 60 मीटर, तरुण मार्को -600 मीटर, ऋषि कुमार ट्रायथलान, आकांक्षीत तिवारी जेवलिन थ्रो एवं पीजी जय कृष्णन कोच के रूप में शामिल होंगे। चयनित एथलीट में 5 गुरुकुल बालक क्रीड़ा परिसर एवं भारत माता स्कूल से हैं। खिलाड़ीयों के चयन पर डॉक्टर ललित शुक्ला सहायक आयुक्त, जीएस बांबरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, अमरनाथ सिंह महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुशील मिश्रा और पदाधिकारियों टीकादास मराबी, प्रदीप यादव, अरविन्द शुक्ला, विक्रांत सिंह, संजय कैवर्त, प्रमोद धीवर ने चयन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं।