गायत्री परिवार संकल्प दीप महायज्ञ में स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य ने गायत्री मंत्र के महत्व को बताते हुए कहा कि गायत्री मंत्र बुद्धि को सन्मार्ग की ओर ले जाकर प्रखर बनाती है…,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने युवा जागरण से राष्ट्र जागरण का संदेश दिया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/30 अप्रैल 2024) :
गायत्री परिवार युवा संगठन दिया गौरेला पेण्ड्रा मंडल के द्वारा दिनांक 29 अप्रैल को गौरेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम भदौरा में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं प्रांतीय संयोजक दिया छत्तीसगढ़ डॉ पीएल से के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान, बच्चों और युवाओं के लिए व्यक्तित्व निर्माण, जीवन विद्या, पर्यावरण संरक्षण, युवा जागृति आदि महत्वपूर्ण विषय को लेकर संकल्प दीप महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्ति के साथ युवा जागरण से राष्ट्र जागरण विषय पर महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ एवं दीपदान के पश्चात् उपस्थित समाजसेवी पेण्ड्रा एवं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के स्तर को ऊंचा उठाने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है। स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता प्रसाद महाराज ने गायत्री मंत्र के महत्व को बताते हुए कहा कि गायत्री मंत्र बुद्धि को सन्मार्ग की ओर ले जाती है बुद्धि को प्रखर बनाती है। उन्होंने दिया के द्वारा चलाए जा रहे ग्राम तीर्थ अभियान युवा जागरण दीप यज्ञ कार्यक्रम को बच्चों के लिए और युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। 

इस मौके पर गायत्री परिवार डिवाइन ग्रुप दिया से रिया राठौर, सत्यम राठौर, कुमारी निधि राठौर, रेखा राठौर, कंचन सिंह, ओम प्रकाश बलभद्रे, विश्व हिंदू परिषद से आनंद साहू, प्रकाश साहू, शैलेश जयसवाल, नवीन विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल, मातृशक्ति जिला संयोजक प्रीति त्रिवेदी, पूजा पवार, मीनू पांडेय, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक वैशाली पांडेय इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे थे।