पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/30 जुलाई 2024) :
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिव्य भारत युवा संघ मंडल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में फलदार पौधे आम, आंवला, अमरूद, कटहल, अशोक, जामुन, गुलमोहर आदि प्रमुख फलदार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप जिला संयोजिका कंचन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित बच्चों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित विषय पर जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें इस कार्य हेतु प्रेरित भी किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संरक्षक आनंद साहू, रामबहादुर सिंह, समाजसेवी कविता थदलानी, ब्लॉक संयोजिका पेण्ड्रा अंजलि पटेल, ग्राम मंडल उपाध्यक्ष दिया शालिनी पटेल, सुनीता साहू, प्राची श्रीवास्तव, सुषमा कुमार, विनती साहू, सीएसी गुलाब द्विवेदी, पूजा श्रीवास एवं छात्रावास अधीक्षिका टोप्पो उपस्थित रहे। डिवाइन ग्रुप मंडल दिया जीपीएम द्वारा बच्चों को चॉकलेट वितरण भी किया गया।