गणतंत्र दिवस पर जीपीएम जिला एसपी योगेश पटेल ने एसपी कार्यालय में झण्डा फहराया, तिरंगे झंडे को दी गई सलामी

जीपीएम जिला एसपी योगेश कुमार पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर तिरंगे झंडे को पुलिस के जवानों के द्वारा सलामी दी गई। एसपी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

एसपी योगेश पटेल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे, एएसपी मीरा अग्रवाल, एसडीओपी श्याम कुमार सिदार, कार्यालय अधीक्षक गजेंद्र कुमार चौबे सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।