पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/18 मई 2024)
खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आगामी 21 मई से 10 जून तक जिले में छह स्थानों पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारियों के संबंध में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में शारीरिक व्यायाम शिक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 21 मई से 10 जून तक प्रातः 6 से 8 बजे और शाम 5ः30 से 7ः30 बजे तक किया जाएगा। शिविर में सब जूनियर में 8 से 14 वर्ष और जूनियर में 14 से 20 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। चिन्हित खेल विधाओं में कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, तैराकी एवं एथलेटिक शामिल हैं।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर स्थल फिजिकल कॉलेज मैदान पेण्ड्रा में कबड्डी एवं एथलेटिक्स, जनपद सभागार पेण्ड्रा में बैडमिंटन और स्विमिंग पूल पेण्ड्रा में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह शासकीय हाई स्कूल मैदान अण्डी में खो-खो, मिश्रीदेवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला एवं शासकीय बालक हाई स्कूल मरवाही में व्हालीबाल और शासकीय हाई स्कूल निमधा एवं गुरूकुल पेण्ड्रा में फुटबाल खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी संबंधित शिविर स्थलों पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जीपीएम जिले का वातावरण खेल गतिविधियों के काफी अनुकूल है। यहां के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रहा है। उन्होंने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन कराने और प्रशिक्षण देने कहा। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं मेडिकल किट आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने कहा। बैठक में एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड सहित सभी शारीरिक व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।