पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/17 जून 2024) :
गांव के तालाब में तैराकी सीखकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीतकर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने वाले रोहित कुमार गोंड़ का चयन छत्तीसगढ़ राज्य से भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया “साई”) गांधीनगर गुजरात में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हुआ है, लेकिन उन्हें अहमदाबाद, गांधीनगर जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा था, जिस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद रेल्वे विभाग ने खबर को तत्काल संज्ञान में लेकर जीपीएम जिले के तैराकी संघ से सम्पर्क कर उन्हें रिजर्वेशन के लिए आश्वस्त किया था। रिजर्वेशन मिलने के बाद रोहित और उसके सहयोगी छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर के सचिव आकाश यादव के साथ 22940 बिलासपुर-ओखा सुपर फास्ट ट्रेन से 17 जून सोमवार को 10.45 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए, जो कि 18 जून को अहमदाबाद पहुंच जायेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन चलती है।
बता दें कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पनकोटा के निवासी और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नवागांव के अध्यनरत छात्र रोहित कुमार गोंड़ पिछले कुछ वर्षों में दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीतकर अपनी ओर भारतीय खेल प्राधिकरण का ध्यान आकर्षित किए हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही भारतीय खेल प्राधिकरण ने उनका चयन गांधीनगर स्थित खेल प्राधिकरण में उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने के लिए किया है।
गौरतलब हो कि स्पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया एनसीडीई गांधीनगर गुजरात से 12 जून को ईमेल के माध्यम से रोहित को जानकारी मिली थी कि, उनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण ने गांधीनगर गुजरात में वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण के लिए किया गया है। वहां उन्हें राष्ट्रीय कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही रुकने और खाने की व्यवस्था भी खेल प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए उन्हें वहां 19 जून तक उपस्थिति देना अनिवार्य है, अन्यथा उनके स्थान पर वेटिंग लिस्ट से नाम चयन कर लिया जाएगा।
चूंकि बिलासपुर से अहमदाबाद का 1369 किलोमीटर का लम्बा सफर तय करना पड़ता है जो कि रिजर्वेशन के बिना बहुत ही मुश्किलों से भरा सफर होता है इसलिए इसलिए रोहित को रिजर्वेशन नहीं मिलने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद रेल्वे और खेल विभाग इस मामले में सक्रिय हुआ, जिससे रोहित का अहमदाबाद तक जाना आसान हुआ।
पिछले वर्ष भी हुआ था रोहित का चयन, लेकिन समय पर सूचना नहीं मिलने से हो गया था प्रशिक्षण से वंचित
राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीतने वाले इस होनहार खिलाड़ी का चयन पिछले वर्ष भी भारतीय खेल प्राधिकरण में प्रशिक्षण के लिए हुआ था, लेकिन समय पर उसे सूचना नहीं मिलने से वह गांधीनगर गुजरात नहीं जा सका था। इस वर्ष उसे समय पर सूचना तो मिल गई थी, लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा था, क्योंकि बहुत से ट्रेन निरस्त हैं। अब ट्रेन में रिजर्वेशन पाकर रोहित समय पर अपनी उपस्थिति भारतीय खेल प्राधिकरण गांधीनगर में दर्ज करा सकेगा, जिससे वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा में और निखार ला सकेगा।