क्राइम मीटिंग में कामकाज की समीक्षा के बाद एसपी ने तत्काल बदला सभी थानेदारों का प्रभार…,10 आरक्षक भी बदले…,एसपी का थानेदारों को कड़ा निर्देश : अवैध गतिविधियों पर करें कड़ी कार्यवाही…

आदतन अपराधियों की पहचान कर कार्यवाही के निर्देश

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/12 नवंबर 2024) :
जीपीएम जिले की एसपी भावना गुप्ता ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग लेकर थानों में लंबित अपराधों, शिकायतों, मर्ग जांच, गुम इंसान, प्रतिबंधात्मक और विशेष अधिनियम की कार्यवाहियों की समीक्षा और आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के तत्काल बाद एसपी ने तत्काल जिले के तीनों थानेदार के प्रभार बदल दिए। जिसके बाद गौरेला थाना प्रभारी शनीप कुमार रात्रे को रक्षित केन्द्र भेजकर पेण्ड्रा थाना प्रभारी नवीन बोरकर को गौरेला थाना प्रभारी बनाया। इसी तरह गंगा प्रसाद बंजारे को मरवाही से पेण्ड्रा थाना प्रभारी और पेण्ड्रा थाना में पदस्थ एसआई रणछोड़ सिंह सेंगर को मरवाही थाना प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया। वहीं एएसआई पन्ना लाल कुर्रे को गौरेला से पेण्ड्रा थाना पदस्थ कर दिया गया। इसी के साथ ही 10 आरक्षकों के भी ट्रांसफर कर दिए गए।

बता दें कि मंगलवार को एसपी भावना गुप्ता ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियाें की मीटिंग लेकर कड़े शब्दों में कहा कि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह नकेल कसें। इस संबंध में आम जनता से किसी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर थाना प्रभारियों को जिम्मेदार मानते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आदतन अपराधी, बदमाशों और सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता व नशा कर उदंडता करने वालों की पहचान कर कड़े कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । साइबर अपराधों और उनमें कमजोर विवेचना को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन कर विवेचकों को प्रशिक्षित किया जाएगा और सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के लिए आई-रेड ऐप में समुचित एंट्री करने को कहा। इस माह अपराध रोकने के लिए फेरी वालों, कामगारों और किरायेदारों की जिले में बड़े पैमाने पर रैंडम तरीके से की चेकिंग करने को कहा। कर्मचारियों में अनुशासन बना रहे, सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

एसपी ने यातायात प्रभारी को दूसरों विभागो के समन्वय से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने के प्रयास किए जाने हेतु निर्देश दिया तथा पहले छोटे-छोटे उपाय जिनसे यातायात सुगम हो सके उन बिंदुओं पर पहले काम करने को कहा। मीटिंग में एएसपी ओम चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक निकिता तिवारी, दीपक मिश्रा और यातायात, थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित थे।