पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/07 फरवरी 2024) :
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला स्थापना की वर्षगांठ पर 10 फरवरी को जिले में स्थानीय अवकाश रहता है, लेकिन इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा 10 फरवरी को जिला स्थापना उत्सव मनाने के लिए स्थानीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है जिसे लेकर जिले के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं में चर्चा का विषय है कि चूंकि 10 फरवरी को शनिवार का दिन पड़ है, शनिवार को सभी कार्यालयों में छुट्टी रहता है, इसलिए कार्यालय के कर्मचारी की छुट्टी के कारण स्कूलों की छुट्टी को नजर अंदाज किया जा रहा है ? जबकि जिला स्थापना उत्सव में सबसे ज्यादा उत्साह स्कूली बच्चों में ही देखा जाता है।

इस वर्ष शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों के बीच में चर्चा का विषय है कि पिछले 4 वर्षों से लगातार जिला स्थापना दिवस पर स्थानीय अवकाश रहता था लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि जिला स्थापना की पांचवी वर्षगांठ में स्थानीय अवकाश की घोषणा अब तक नहीं की गई है।
जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने 5 जनवरी को शासन द्वारा प्रदत शक्तियों के तहत कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें 2 सितंबर को पोला, 11 अक्टूबर को महानवमी और 1 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह से पूर्व में भी 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते रहे हैं लेकिन बाद में एक स्थानीय अवकाश को संशोधित करके जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को अवकाश घोषित का आदेश जारी किया जाता रहा है, परंतु इस बार अवकाश का संशोधित आदेश जारी नहीं हुआ है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि क्या इस वर्ष जिला स्थापना दिवस पर स्कूलों की छुट्टी नहीं रहेगी ?