
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/17 अगस्त 2024) :
कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर की दुराचार के बाद निर्मम हत्या के विरोध कर समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा ने शनिवार को जय स्तम्भ चौक में मृत डॉक्टर को श्रृद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि, महिलाओं को संवेदना नहीं सुरक्षा चाहिये।

बता दें कि कोलकाता में पीजी की ट्रेनी डाक्टर मोमिता देवनाथ की दुराचार करके निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दर्द विदारक घटना का प्रचंड विरोध किया गया। इस दौरान समिति की लक्ष्मी अग्रवाल, मीना शर्मा, शिल्पा जैन, सत्यभामा गोयल, रुपा पोद्दार, रेखा राजपूत, ममता चक्रवर्ती, स्वप्निल पवार, विद्या राठौर, शिवानी जालान, बीनू जैन, गुलाब द्विवेदी, निशा पाण्डेय, ज्योति शुक्ला, रचना जायसवाल, नीलम गुप्ता एवं नगर के जनप्रितिनिधि नगर पालिका पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद अरुणा गणेश जायसवाल एवं इकबाल सिंह उपवेजा, राकेश चतुर्वेदी, पवन सुल्तानिया, पंकज तिवारी, दीपक चक्रवर्ती, नितेश जैन, जैलेश सिह ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।
