कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही सरोज पाण्डेय का रविवार को मरवाही दौरा…,कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी की रायशुमारी करेंगी…., सभी लोकसभा चुनावों में पिछड़ने वाली भाजपा का इस चुनाव में हर हाल में मरवाही जीतने का लक्ष्य….इसलिए सरोज पाण्डे के दौरे की शुरुआत मरवाही से…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/03 मार्च 2024) :
भारतीय जनता पार्टी ने सरोज पाण्डेय को कोरबा लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद सरोज पाण्डेय रविवार 3 मार्च को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारी के लिए रायशुमारी करेंगे। सरोज पाण्डे शाम 5.30 बजे कोटमी और 6 बजे फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस मरवाही पहुंचेंगी।

उल्लेखनीय है कि सरोज पाण्डे को भाजपा ने शनिवार को प्रत्याशी घोषित किया और वो रविवार को सबसे पहले उस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी शुरू कर रहीं हैं जहां से भाजपा प्रत्याशी को कभी भी बढ़त नहीं मिली है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सभी लोकसभा चुनाव में पीछे रही है इसलिए प्रत्याशी घोषित होने के दूसरे ही दिन मरवाही क्षेत्र से दौरे की शुरुआत कर सरोज पाण्डे यह संदेश देना चाहती हैं कि वो इस चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए लड़ रही हैं इसलिए सबसे पहले कमजोर बूथों की मजबूती पर उनका फोकस रहेगा।

सरोज पाण्डे के लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके प्रथम मरवाही आगमन को लेकर हो रहा है भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, उत्तर मण्डल मरवाही के अध्यक्ष ठाकुर किशन सिंह, महामंत्री आयुष मिश्रा, कमलेश यादव, पेण्ड्रा मण्डल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, महामंत्री कृष्णपाल सिंह ओट्टी, राजकुमार पुरी के द्वारा स्वागत की तैयारी की जा रही है।