कोचिंग किए बिना जीपीएम जिले में नीट में सर्वाधिक 640 अंक प्राप्त किया महक जायसवाल ने…,परिजनों सहित जिले वासियों ने जताया हर्ष…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 जून 2024) :
महक जायसवाल ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से अब तक सर्वाधिक 640 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

पेण्ड्रा में अपने माता पिता के साथ रहकर महक जायसवाल ने हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल से की है। महक जायसवाल मूल रूप से ग्राम निमधा की है, लेकिन वह अपने पिता बीरेन्द्र जायसवाल व माता सरिता जायसवाल के साथ पेण्ड्रा में रहती है | महक के द्वारा नीट यूजी परीक्षा 2024 में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से अब तक सर्वाधिक 640 अंक प्राप्त करने में सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि उसने बिना कोई कोचिंग किये अपने से तैयारी कर इस मुकाम को हासिल किया है। इतने अच्छे अंकों के साथ नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने के कारण महक जायसवाल का चयन एमबीबीएस में प्राथमिकता के आधार पर ऑल इंडिया कोटा से या स्टेट कोटा से शासकीय मेडिकल कालेज में होने की संभावना है। महक की इस उपलब्धि पर उसके बड़े पिता अरुण जायसवाल, भाई राहुल जायसवाल सहित समस्त ठेकेदार जायसवाल परिवार निमधा में हर्ष व्याप्त है एवं उन्होंने महक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।