केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने जिले में केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कालेज खोलने, नागपुर तक ट्रेन सुविधा बढ़ाने सहित जनहित के 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा….

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 जुलाई 2024) :
भारत सरकार के केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू का 5 जुलाई को गौरेला आगमन हुआ। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने उन्हें मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में गौरेला में केंद्रीय विद्यालय खोलने, केंद्र सरकार की योजना अनुसार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना करने, पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशन लगभग चार लाख की आबादी का निकटतम स्टेशन है, यहाँ से नागपुर के लिये कोई सीधी ट्रैन नहीं है, बड़ी संख्या में लोग इलाज हेतु नागपुर जाते हैं, अतः 12854 अम्बिकापुर -दुर्ग, 15231बरौनी- गोंदिया ट्रैन का विस्तार नागपुर तक करने, 11201 नागपुर – शहडोल ट्रैन को पेण्ड्रारोड तक बढ़ाने, सुबह बिलासपुर से चिरमिरी हेतु ट्रैन चलाने, देश की प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक जहाँ पूरे देश के छात्र पढ़ने आते हैं, वह रोड अत्यंत जर्जर है, अतः गौरेला-करंगरा मार्ग का उन्नयन कर पोड़की होते हुये अमरकंटक-रीवा रास्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने, पेंड्रारोड़ कटनी रेलमार्ग में गोरखपुर रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज का निर्माण करने सहित अन्य मांग रखी गई। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने सभी मांगो पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।