किसानों की सुविधा के लिए खरीफ फसल बुआई सीजन में सप्ताह के पूरे दिन कृषि संबंधी दुकान खोलने की छूट देने की मांग…,शनिवार दुकान बंद रखने के नियम में धान बीज दुकानों को एक माह छूट देने से किसानों को होगा लाभ क्योंकि किसानों के लिए अब एक एक दिन बहुत महत्वपूर्ण…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/08 जून 2024) :
नगर पालिका क्षेत्र पेण्ड्रा में सप्ताह में एक दिन शनिवार को दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, जिसका पालन सभी दुकानदार करते हैं लेकिन कई तरह के दुकान और व्यापार से सम्बन्धित वर्ष में कुछ ऐसे अवसर भी आते हैं कि उस अवसर से सम्बन्धित दुकानों या होटलों को शनिवार को खोलने के लिए आदेश को शिथिल भी किया जाता है।

वर्तमान समय में किसानों के लिए खरीफ फसल बुआई का सीजन आ गया है। यह सीजन एक माह रहेगा। इस सीजन में खरीफ फसल से संबंधित उन्नत किस्म के धान बीज, खाद और दवाई की बिक्री से सम्बन्धित दुकानों को शनिवार को बंद रखने से किसानों को समय पर खेती करने में दिक्कत आ सकती है।

इसलिए किसानों के हित में धान बीज बिक्री करने वाले दुकानों को शनिवार साप्ताहिक दुकान बंद के नियम से एक माह की छूट देने की मांग बीज, खाद, दवा विक्रय करने वाले दुकानदारों के द्वारा किया जा रहा है।

बता दें कि खरीफ फसल बोने वाले किसानों के लिए अब एक एक दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। अब किसान खेती की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरु कर चुका है। ऐसे बहुत से किसान जिनके यहां निजी सिंचाई साधन हैं, वो धान की नर्सरी (थरहा) लगाने का काम शुरु कर चुके हैं, वहीं बहुत से किसान जोताई और खेत की तैयारी में भी जुट गए हैं।

शासन प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के कारण किसानों में काफी जागरूकता आई है और अब अधिकतर किसान उन्नत खेती करने लगे हैं जिसके कारण उनके खेतों में बंपर पैदावार भी होती है। उन्नत खेती करने वाले किसानों के लिए आने वाला एक माह बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को शनिवार साप्ताहिक दुकान बंद रखने के नियम को बीज, खाद, दवा बेचने वाले दुकानों के लिए एक माह के लिए शिथिल करने से किसानों को राहत एवं सुविधा मिलेगी।