
नियमितीकरण, वेतन वृद्धि, पेंशन, ग्रेजुएटी है प्रमुख मांग
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/08 नवंबर 2024) :
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने नियमितीकरण, वेतन वृद्धि, पेंशन, ग्रेजुएटी सहित 8 सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए रैली निकाला और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। हड़ताल के कारण जीपीएम जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला बंद रहा।

सभी सरकारों और राजनीतिक पार्टियों के झूठे आश्वासनों से वर्षों से छले जा रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने 8 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल करने से पहले शासन और प्रशासन को हड़ताल करने का सूचना दे दिया था, उसके बावजूद शासन ने उनसे बात कर हड़ताल रोकने का प्रयास नहीं किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि हड़ताल की वजह से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला बंद रहा। इसमें जिले भर के कार्यकर्ता और सहायिका शामिल हुए। धरना प्रदर्शन को प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष गायत्री चतुर्वेदी, पेण्ड्रा ब्लाक अध्यक्ष सरोज बघेल, मरवाही ब्लाक अध्यक्ष शांति मार्को, गौरेला ब्लाक अध्यक्ष आशा, कल्याणी, अनामिका, ने संबोधित किया। इस दौरान भगवती, चेतन, कल्पना यादव, शांति, जानकी, मुन्नी देवी, रुक्मणी, संध्या, वर्षा राय, अनुसिया राय, ज्योति सोनी, मंजू, राधा, कौशिल्या उरांव, सुनीता रजक इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका शामिल हुए। मंच का संचालन सरोज बघेल ने किया।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की प्रमुख मांग
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की 8 सूत्रीय मांग में सबसे प्रमुख मांग नियमितीकरण, 21 हजार रुपए वेतन और पेंशन ग्रेजुएटी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका विभाग में मानसेवी कार्यकर्ता हैं जिससे उन्हें रिटायर होने के बाद पेंशन नहीं मिलता है इसलिए उन्होंने रिटायर होने के बाद बुढ़ापे में कम से कम 10 हजार रुपए मासिक पेंशन तथा 5 लाख रुपए ग्रेजुएटी कि मांग की है। इसी तरह से सामूहिक बीमा, अनुकम्पा नियुक्ति, मंहगाई भत्ता, पदोन्नति और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हा और सिलेंडर की मांग की गई है।