
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/08 जुलाई 2024) :
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सेमरा तिराहा में धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया।

बता दें कि 01 जुलाई को जिला कांग्रेस ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जिले में व्याप्त प्रमुख समस्या जिसमें अघोषित बिजली कटौती, लचर कानून व्यवस्था, राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, जल जीवन मिशन के अधूरे निर्माण कार्य, भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई वृद्धि, यातायात की समस्या, जर्जर स्कूलों का सुधार, रेत की समस्या, मरवाही वन मंडल में मनरेगा योजना के तहत किए गए भ्रष्टाचार, किसानों के खाद बीज की उचित व्यवस्था तथा आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना पर रोक लगाने सहित कुल 14 प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए एक सप्ताह का समय प्रशासन को दिया था। उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर सोमवार को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा अतिशीघ्र सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।

इस दौरान धरना प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि कांग्रेस ने जिले में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए एक सप्ताह का समय दिया था लेकिन भाजपा सरकार में जिले की उपेक्षा हो रही है जिसके कारण आम जिलावासी परेशान हैं। जिले में सभी तरफ़ लूट मची है, उसे बंद नहीं किया जा रहा है। इन सभी समस्याओं का जिला प्रशासन ने निराकरण नहीं किया है इसलिए धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया है। उत्तम वासुदेव ने कहा कि यदि समस्याएं बनी रही तो 15 दिवस के भीतर उग्र आंदोलन किया जावेगा।
मरवाही क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. केके ध्रुव ने कहा कि जिले के राजस्व विभाग में खुली लूट मची है जिस पर रोक लगाई जाए। जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि जिले में रेत परिवहन अवैध वसूली का जरिया बन गया है। टैक्टर मालिकों से 6 विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा कार्यवाही और लूट की जा रही है, जिसे यहां के भाजपा विधायक का मौन समर्थन है। भाजपा शासन में मरवाही क्षेत्र सहित जीपीएम जिले की जनता त्राहिमान त्राहिमान कर रही है।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी वक्ताओं नेजिले में मची लूट खसोट पर अपनी नाराजगी और चिंता जताई। कार्यक्रम का संचालन मो. सादिक खान ने किया। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, पूर्व विधायक डॉ केके ध्रुव, प्रदेश सचिव बुंद कुंवर, नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जलान, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमति भानू, नारायण शर्मा, अर्चना पोर्ते, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बेचू सिंह अहिरेश, अमोल पाठक, प्रशांत श्रीवास, वीरेंद्र सिंह बघेल, राकेश मसीह, हरीश राय, रामरत्न पेंद्रों, वैभव तिवारी, संतोष ठाकुर, पवन सुल्तानिया, गुलाब सिंह राज, ओमप्रकाश बंका, मो. समीम शेख, पंकज तिवारी, रमेश साहू, आलोक शुक्ला, पवन केशरवानी, , मनीष केशरी, सादिक खान, सुनीता तिमोथी, प्रदीप दुबे, गिरजा रानी पोटाम, जलेस सिंह, सहाना बेगम, तेज प्रताप राजपूत, मंजू सिंह ठाकुर, कलीराम मांझी, शिव शर्मा, विद्या राठौर, शिवांश दुबे, मो.नफीस, शंकर लाल साहू, बाला कश्यप, अमित पाठक, बलदेव यादव, शारदाचरण पसारी, शंकर पटेल, मो.आमिर अली, अनिल ठाकुर, अनुज ताम्रकार, मो.ईरशाद इराकी, जगदीश यादव, रवि राय, रियांस सोनी, एस. शर्मा, पारस वासुदेव, आयशा बेगम, अमित तिवारी, सविता राठौर, मालती वाकरे, रेखा तिवारी, संतोष मलैया, भोला नायक, अजय राय, लक्ष्मण राजपूत, शिरीष दुबे, मुद्रिका सिंह, महेंद्र शुक्ला, मनोज साहू, निलेश गुर्जर, सिया बाई यादव, मोहम्मद जमील इराकी, अनिल साहू, जयलाल सोनवानी, रामरतन, गणेश मार्को, विकास शर्मा, शकुतला रजक, प्रेमवती कोल, मो. अनस, मो. हसनैन, अनुनय लाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।