गौरेला।पेण्ड्रा।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/01 जुलाई 2024) :
01 जुलाई शुक्रवार को शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गौरेला में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा पाठ्यपुत्क और गणवेश वितरण किया गया। जनपद पंचायत गौरेला की अध्यक्ष ममता पैकरा ने कहा कि शासन के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया है, जहां निशुल्क सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे दूर दराज के ग्रामीण बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मिल रहा है।

किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर ने कहा कि आवासीय विद्यालय से पढ़ने वाली छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ योग, खेल सहित सभी गुणों से परिपूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां से पढ़कर निकलने वाली छात्राओं की अलग पहचान स्थापित होनी चाहिए।
मार्कफेड सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारिका सोनी ने कहा कि बेटी शिक्षित होने के बाद दो घरों में शिक्षा का प्रकाश फैलाती है।
पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि जब इस आवासीय विद्यालय की शुरुआत किराए के बिल्डिंग से हुई थी, तब से वे इस संस्था से जुड़े हुए हैं और आज यह संस्थान अपनी सुसज्जित बिल्डिंग में संचालित हो रही है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए इस संस्थान में अच्छा प्रयास किया जाता है इसलिए दूर दराज के ग्रामीण अपनी बेटी को इस संस्थान में प्रवेश दिलाने के लिए उत्सुक रहते हैं।
जनपद पंचायत गौरेला के पूर्व अध्यक्ष व जनपद सदस्य पवन पैकरा ने सभी नव प्रवेशी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन सीएसी गुलाब द्विवेदी एवं आभार प्रदर्शन बीआरसीसी गौरेला संतोष सोनी ने व्यक्त किया। इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका, स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थे।