कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आदर्श संगवारी मतदान केंद्र लोहारी और दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र धनपुर का किया अवलोकन…,मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान दलों का किया गया भव्य स्वागत…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 मई 2024)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने मतदान दलों को रवाना करने के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला लोहारी एवं शासकीय माध्यमिक शाला लोहारी और दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला चितवाही टोला (धनपुर) का अवलोकन किया।

संगवारी आदर्श मतदान केंद्र लोहारी को फॉरेस्ट और ट्राइबल थीम पर बनाया गया है। इन मतदान केंद्र में हाथी, भालू, खरगोश का स्टेच्यू के साथ ही शेड ऑफ वूड, पैरा, मंडप (पौधा) सुपा, टोकनी, पंखा, चटाई, झाडू, अन्य हैंड क्राफ्ट, महुआ, पलास, तेंदूपत्ता, सरई पत्ता से आकर्षक बनाया गया है। यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है और गोबर एवं चूना से लिपाई किया गया है। इसी तरह दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र धनपुर को दिव्यांग आईएएस, आईपीएस, इंटरनेशनल प्लेयर्स, नेशनल प्लेयर्स, सक्सेस स्टोरी, रेड कारपेट, पेन, फूल, श्रीफल से सम्मानित दिव्यांग वरिष्ठ मतदाता के साथ आकर्षक रूप से बनाया गया है। यहां भी सेल्फी जोन एवं प्ले जोन बनाया गया है। कलेक्टर ने मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान दल का स्वागत किया। बाजे-गाजे के साथ मतदान दल के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्हें तिलक लगाया गया और श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं गमछा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे और स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेंदुलकर भी उपस्थित थे।