कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने अरपा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/07 फरवरी 2024) :
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिला गठन के वर्षगांठ के अवसर पर 10 फरवरी को आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव स्थल का बुधवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मल्टी परपज स्कूल मैदान पेण्ड्रा में आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव के लिए मुख्य मंच, अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों सहित आम नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, पार्किंग, स्वागत द्वार, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं एवं विकास पर आधारित स्टॉल लगाने, लोकार्पण-शिलान्यास के पत्थर लगाने, सामग्री वितरण के लिए हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था के साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां करने कहा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, ईई पीडब्ल्यूडी के साहू, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, एसडीओपी श्याम कुमार सिदार, सीईओ एवं सीएमओ पेण्ड्रा एवं गौरेला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।