कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देश पर जीपीएम जिले में पीएम जनमन योजना का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य भी अंतिम चरण पर, 15 जनवरी को धनौली में होने वाले जनमन योजना के मेगा इवेंट को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे संबोधित, सैकड़ों बैगा हितग्राही होंगे लाभान्वित

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/13 जनवरी 2024) : 
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देश पर जीपीएम जिले में पीएम जनमन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के गौरेला ब्लॉक के स्कूलों में अध्यनरत विशेष पिछड़ी जनजाति के 480 पात्र बैगा छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाकर उसे अपलोड करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जो कि शनिवार को पूर्ण होने की संभावना है। वहीं दूसरे जिले से होने के कारण इस जिले में अध्यनरत 27 बैगा बच्चे जाति प्रमाण पत्र के लिए अपात्र पाए गए हैं।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गौरेला विकासखंड के बीईओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि गौरेला ब्लॉक के अंतर्गत बैगा बाहुल्य 13 ग्राम पंचायत में रहने वाले बैगा समाज के जो बच्चे स्कूलों में अध्यनरत हैं उनका विशेष अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में अध्यनरत 408 छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना था जिनमें से 195 छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र पहले बन चुके थे और शेष 213 छात्र-छात्राओं में से 192 छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र को भी पूर्ण करके पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से 21 छात्र छात्रा अपात्र पाए गए क्योंकि वे दूसरे जिले के मूल निवासी हैं, इसलिए उनका जाति प्रमाण पत्र जीपीएम जिले से जारी नहीं हो सकता।

वहीं बीईओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने यह भी बताया कि उनके द्वारा कराए गए सर्वे में यह जानकारी भी सामने आई कि बैगा जनजाति के 99 बच्चे उपरोक्त 13 ग्राम पंचायतों के अलावा अन्य पंचायतों के स्कूलों में अध्यन कर रहे हैं जिनमें से 71 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अपलोड हो चुका है उनमें से शेष 22 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र शनिवार को पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त 99 बच्चों में से भी 6 बच्चे अपात्र पाए गए, क्योंकि वे दूसरे जिले के रहने वाले हैं।

15 जनवरी को धनौली में आयोजित मेगा इवेंट को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे

भारत सरकार द्वारा चिन्हित विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के बैगा आदिवासी समूहों को लाभान्वित करने 15 जनवरी सोमवार को गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौली में मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।

जिले के 13 ग्राम पंचायतों के 17 गांवो एवं 54 बसाहटों में बैगा की कुल जनसंख्या 7940 है

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि गौरेला विकासखंड के 13 ग्राम पंचायतों के 17 ग्रामों के 54 बसाहटों में बैगा जनजाति के 2396 परिवार निवासरत है। जिले में इनकी कुल जनसंख्या 7940 है। धनौली में मेगा इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं-टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड आजीविका के साधनों आदि के बारे में जानकारी देंगे और 479 हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय के उप महानिदेशक कर चुके हैं हैं बैगा बाहुल्य गांवों का दौरा

जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उप महानिदेशक विश्वजीत दास ने जिले के बैगा बाहुल ग्रामों का दौरा किया था। उन्होने विशेष कमजोर जनजातियों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए संचालित पीएम जनमन योजना के बेहरत क्रियान्वयन के संबंध में बैगा आदिवासियों एवं अधिकारियों की बैठक भी ली थी।