कलेक्टर ने अपना जन्म दिन स्कूली बच्चों के बीच मनाया…,केक काटकर बच्चों को अपने हाथों से खिलाया…, साथ में बैठकर भोजन किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/23 मार्च 2024) :
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शनिवार को अपना जन्मदिन प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने मरवाही विकासखंड के दूरस्थ शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेकोटा के बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें अपने हाथों से खिलाया।

कलेक्टर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया और स्नेह पूर्वक उनसे बातें की। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर खूब पढ़ाई करने कहा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही दिलेराम डाहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री, साक्षरता के जिला नोडल मुकेश कोरी, समग्र शिक्षा के जिला नोडल संजय वर्मा, एबीओ लखन लाल जाटवर, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक पटेल, तहसीलदार शेषणारायण जायसवाल तथा माध्यमिक एवं प्रथमिक शाला सालहेकोटा के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।