
धान फसल के गिरदावरी का खेतों में पहुंचकर किया जा रहा भौतिक सत्यापन
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/12 नवंबर 2024) :
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पटवारियों द्वारा किए गए खरीफ सीजन धान फसल के गिरदावरी का खेतों में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान दो किसानों के पड़त भूमि में धान फसल की प्रविष्टि पाए जाने पर पटवारी को फटकार लगाया गया।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने मंगलवार को पेण्ड्रारोड तहसील के ग्राम खंता और ग्राम सपनी के किसानों के खेत पहुंचकर पटवारी द्वारा किए गए फसल गिरदावरी का भौतिक सत्यापन किया।

उन्होंने ग्राम सपनी में भूमि खसरा नंबर 246, 247, 252 एवं 233 के सम्मिलित खातेधारी किसानों एवं भूमि स्वामी शिवमंगल सिंह द्वारा बोए गए धान की खेत, पड़त भूमि, बाड़ी, मकान की वास्तविक स्थिति तथा खसरा पंचसाला (फसल विवरण) में पटवारी द्वारा किए गए प्रविष्टि का मिलान किया।

इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम खंता में खसरा नंबर 57 बटे 3 के भूमि स्वामी जय सिंह तथा खसरा नंबर 55, 56, 95, 111, 217, 287, 284, 280 एवं 281 के भूमि स्वामी सहित विभिन्न किसानों कमलेश कुमारी, प्रेमलाल, सोनमती, छक्के लाल, सुरजन सिंह, संतलाल, जनमत बाई, आनंद राम, कुंदन सिंह, चंदन सिंह, मोहन, रति राम आदि किसानों द्वारा बोए गए धान फसल की गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन किया। कलेक्टर ने दो किसानों के पड़त भूमि में धान फसल की प्रविष्टि पाए जाने पर पटवारी को फटकार लगाई। भौतिक सत्यापन के दौरान संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी एवं घनश्याम भारद्वाज तथा पटवारी मुकेश दिवाकर उपस्थित थे।
