कलेक्टर एवं कुलपति ने नवरात्र के अवसर पर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया व अखंड ज्योति कलश के दर्शन किए…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/07 अक्टूबर 2024) :
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी नवरात्र के अवसर पर श्रीदुर्गा मंदिर विद्यानगर पेण्ड्रा पहुंचे एवं शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पूजा अर्चना किए।

मां दुर्गा का दर्शन कर विधि विधान से पूजा आराधना करने के पश्चात अखंड ज्योति कलश का दर्शन किए। पूजा अर्चना स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज के द्वारा पूजन संपन्न कराया गया।

विदित हो कि श्रीदुर्गा मंदिर विद्यानगर पेण्ड्रा में विगत कई वर्षों से माताजी के नौ स्वरूपों की भाव झांकियां 9 दिन तैयार की जाती हैं। साथ ही जनकल्याण के लिए नौ चंडी का पाठ, अखंड मनोकामना सिद्धि के लिए ज्योति कलश प्रज्वलन एवं नित्य हवन मंत्र का अनुष्ठान विधि विधान से किया जाता है। बता दें कि नवमीं को पूर्ण आहूती और कन्या भोजन का आयोजन किया जाएगा।