पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/03 मार्च 2024) :
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा पेण्ड्रारोड की बैठक ज्योतिपुर पेण्ड्रारोड स्थित कर्मचारी भवन में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला संरक्षक कमाल खान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सचिन तिवारी ने किया। तहसील अध्यक्ष टीडी महिलांगे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में तहसील शाखा पेण्ड्रारोड की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही तहसील में जोर-शोर से आजीवन सदस्य बनाए जाने का निर्णय लिया गया। छात्रावास अधीक्षक का कार्य करने की अवधि का शासन स्तर पर निर्धारण करने हेतु ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला संरक्षक कमाल खान, जिला अध्यक्ष सचिन तिवारी, जनार्दन मंडल जिलाध्यक्ष पटवारी संघ, प्रीतम कोशले सचिव, तहसील अध्यक्ष टीडी महिलागे, अखिलेशवर सोनवानी, सुनील लहरे, धरमीन मरकाम, उषा कोसले, विजयपाल, निलेश मरकाम, विनोद कुमार, सौरव दुबे, मुकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह गौतम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।