कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में जीपीएम जिले के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय मांगो का ज्ञापन सौंपा…..

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/16 फरवरी 2024) :
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर 16 फरवरी शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया एवं प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम अपनी केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय मांगो का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से भेजा गया।

इस दौरान संघ द्वारा एक तरफा निलंबित किए गए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विजय त्रिपाठी संबंधी ज्ञापन भी दिया गया। उक्त अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष विश्वास गोवर्धन, सुदर्शन भैना जिला सचिव, संरक्षक द्वय आरए शर्मा, एसके सोनी, केशव राय, देवेन्द्र शुक्ला, रविन्द्र देव, विवेकानंद उरैहा, डीएस कोर्चे, अरूण रैदास, राजेश यादव, सीएल वर्मा, अरविंद उरमलिया, प्रकाश यादव, हेमन्त कश्यप, बजरंग कंवर, सौरभ जायसवाल, नितेश गुप्ता, संतोष काशीपुरी, दीप गुप्ता, जनक कंवर, जोगेन्दर सिंह, तरूण कुमार, उत्तम कंवर, शत्रुघ्न साहू, राजेन्द्र अनंत इत्यादि उपस्थित थे।