
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/01 मार्च 2024) :
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला प्रवास पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, जिला प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को लंबित डीए भुगतान, एलबी संवर्ग शिक्षकों को ओपीएस सहित समस्त लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से देने की मांग सहित कर्मचारियों से संबंधित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन के माध्यम से उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मांग किया गया कि “मोदी की गारंटी” के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हित में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले देय तिथि जुलाई 2023 से लम्बित मंहगाई भत्ता का भुगतान किया जाए एवं जुलाई 2023 से पहले के मंहगाई भत्ता के एरियर्स राशि को भविष्य निधि खाते में अंतरित किया जाए।


इसी तरह से एलबी संवर्ग शिक्षकों के संदर्भ में मांग किया गया कि “मोदी की गारंटी” के तहत राज्य के एलबी संवर्ग सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर वेतन विसंगति दूर किया जाए तथा एलबी संवर्ग शिक्षकों की संविलियन पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से समस्त लाभ प्रदान किए जाएं और सेवा निवृत्त हो चुके एलबी संवर्ग शिक्षकों के साथ ही समस्त एलबी संवर्ग शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला जीपीएम के संयोजक सुरेंद्र सिंह, महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, राहुल जायसवाल, पीयूष गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष मनोज तिवारी, भीष्म त्रिपाठी इत्यादि शामिल थे।