कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नव पदस्थ कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी से सौजन्य भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण का मांग किया….

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/07 मार्च 2024) :
जीपीएम जिले की नव पदस्थ जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिला संयोजक डॉक्टर संजय शर्मा एवं जिला महासचिव विश्वास गोवर्धन, आकाश राय के नेतृत्व में सौजन्य भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक नियमित आयोजित की जाए।

निर्वाचन कार्यालय में वरिष्ठता के आधार पर ड्यूटी लगाई जाए, कर्मचारियों के देयक जिला कोषालय मे 1:30 बजे तक लिए जाते हैं, इसकी समयावधि बढाई जाए। जिला में सहायक शिक्षकों की पदोन्नती के आदेश शीघ्र प्रसारित किए जाएं।

उपरोक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन कलेक्टर द्वारा दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में डा, संजय शर्मा, विश्वास गोवर्धन, आकाश राय, सचिन तिवारी, माधव रौतेल, जेपी पैकरा, जनभान सिंह पैकरा, प्रकाश रैदास, दिनेश राठौर, प्रीतम कोसले, पीयूष गुप्ता, शत्रुघन साहू, राकेश चौधरी, अम्बुज मिश्रा, टीडी महिलांगे, सुनील धृतलहरे, ओमप्रकाश सोनवानी इत्यादि उपस्थित थे।