रायपुर (CG MP TIMES/13 जुलाई 2024) :
छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विभागों के कर्मचारियों की डीए एवं उसके एरियर के लंबित मांगों को शासन से पूरा कराने की रणनीति बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक 16 जुलाई, मंगलवार को इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में आयोजित की गई है।
संयुक्त मोर्चा से सम्बद्ध संगठन प्रमुखों ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि समस्त संगठनों ने गत वर्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकजुटता दिखाकर मूल वेतन का महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता में 18 प्रतिशत की एकमुश्त बढ़ोतरी के लिए सरकार को मजबूर कर दिया था।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार से हमें बहुत उम्मीदें थी, किंतु सरकार का रवैया देखकर सभी संगठनों को कर्मचारी हित में पुनः एकजुट होने की आवश्यकता है। अतः छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के समस्त घटक संगठनों की डीए एवं उसके एरियर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक 16 जुलाई, 2024 (दिन मंगलवार) को दोपहर 2:30 बजे से इंद्रावती भवन, नवा रायपुर के सभागार में आयोजित की गई है, जिसमें सभी संगठनों के प्रांताध्यक्षो को अपने संगठन दो पदाधिकारियों के साथ बैठक में आमंत्रित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश संयोजक अनिल शुक्ला, छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह अटेरिया ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा से सम्बद्ध समस्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।